=.अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चौकी पुलिस की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
= रेस्टोरेंट व ढाबों में भी की छापेमारी
= मकान स्वामियों से किरायेदारों का सत्यापन कराए जाने का किया आह्वान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर शराब पीकर तेज रफ्तार वाहन चलाने तथा हुड़तंग करने वाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही कर वाहन सीज कर दिया। शराब के नशे में धुत वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। होटल व ढाबों में शराब पीने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया।
चौकी पुलिस खैरना की टीम ने चौकी प्रभारी दिलिप कुमार के नेतृत्व में गरमपानी खैरना क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान शुरू किया। होटल व ढाबों में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। हाईवे पर निगलाट के समीप कार में सवार दो लोगों के नशे में धुत होकर अराजकता तथा हुड़दंग करने की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। मौके पर कार यूके02एए 4344 में सवार वाहन चालक मंडलशेरा (बागेश्वर) निवासी नवीन खोलिया तथा उसका साथी नवल जोशी नशे में धुत पाए गए। पुलिस टीम ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया जबकि उसके साथी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। पुलिस टीम ने ओवरलोडिंग व तेज रफ्तार वाहन दौड़ा रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की। गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में मकान स्वामियों से किरायेदारों का समय पर सत्यापन कराने का आह्वान किया। चेतावनी भी दी कि यदि लापरवाही हुई तो फिर कार्रवाई होगी।