🔳 विपरित दिशा से आ रहे वाहन से भी जा टकराया
🔳 दोनों वाहनों में सवार लोग सुरक्षित, बड़ा हादसा टला
🔳 दुर्घटना से हाईवे पर यातायात भी हुआ प्रभावित
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट क्षेत्र में कैंटर के ब्रेक फेल होने से हड़कंप मच गया। कैंटर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से भी जा टकराया। गनीमत रही की कैंटर व दूसरे वाहन में सवार लोग बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया।
गुरुवार को मुक्तेश्वर निवासी पंकज बसेड़ा दो अन्य साथियों को लेकर कैंटर यूके 04 सीसी 1209 में निजी कंपनी का बोतल बंद पानी की पेटियां लेकर किच्छा से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। पंकज हाईवे पर रातीघाट क्षेत्र में पहुंचा ही था की एकाएक वाहन के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। असंतुलित कैंटर विपरित दिशा से आ रही कार से भी जा टकराया। गनीमत रही की दुर्घटना में कोई चोटील नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हो गया। काफि देर यातायात ठप होने से आवाजाही कर रहे यात्री व पर्यटक भी परेशान रहे। दोनों वाहनों के हाईवे से हटने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ।