◾विशेष चैकिंग अभियान के दौरान चढा़ हत्थे
◾पुलिस को देख भगाया वाहन, पीछा कर पुलिस ने दबोचा
◾आरटीओ को की गई लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चौकी पुलिस खैरना ने विशेष अभियान शुरु कर दिया है। चैकिंग के दौरान शराब के नशे में चूर कैंटर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरटीओ को चालक का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भी कर दी गई है। पुलिस के अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
चौकी पुलिस खैरना ने हाइवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शिंकजा कस दिया है। लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। रविवार को चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने खैरना के समीप एक बार फिर अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान रानीखेत से हल्द्वानी की ओर जा रहे कैंटर यूके 04 सीए 8066 को तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस को देख चालक ने वाहन दौड़ा दिया। पुलिस टीम ने पीछा कर गरमपानी बाजार के समीप वाहन को रोक चालक को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार चालक का लाइसेंस निरस्तीकरण को आरटीओ हल्द्वानी को रिपोर्ट भेज दी गई है। दो टूक चेताया की यातायात नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान जगदीश धामी, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।