◾39 अतिक्रमणकारियों को पूर्व में भेजे जा चुके हैं नोटिस
◾ जिलाधिकारी व एसएसपी को भी भेजी गई रिपोर्ट
◾ हरतोला, रुपसिंह धूरा व सतपुरी गांव का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले धारी – रूपसिंह धूरा – हरतोल मोटर मार्ग पर बेखौफ हो चुके बिल्डरों पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो गई है। पूर्व में नोटिस जारी होने के बाद अब रिपोर्ट जिलाधिकारी व एसएसपी नैनीताल को भी भेजी गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। नोटिस जारी होने के बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
बेतालघाट ब्लॉक के रूप सिंह धूरा तथा रामगढ़ ब्लॉक के हरतोल व सतपुरी गांव में पिछले कुछ समय से बाहरी बिल्डरों ने पांव जमाने शुरू कर दिए है। प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर मुख्य सड़क तथा सरकारी जमीनों को कब्जाने का खेल जोरों पर है। जिला स्तर पर टास्क टीम गठित होने के बाद अतिक्रमण चिन्हित किए गए तो सतपुरी, हरतोला व रूप सिंह धूरा गांव में ही करीब 39 अवैध कब्जे चिन्हित कर लिए गए। लोनिवि ने कब्जे धारकों को नोटिस भेज तत्काल कब्जे हटाने के निर्देश दिए। वही अब मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल व एसएसपी को भी उपलब्ध करा दी गई है। लोनिवि के सहायक अभियंता पीसी पंत के अनुसार उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में 39 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी बिल्डरों के सक्रिय होने व मोटर मार्ग से सटकर बड़ी-बड़ी दीवारे खड़ी करने से क्षेत्र के लोगों में भी गहरी नाराजगी है। आरोप लगाया है कि बिल्डर गांवो का अस्तित्व समाप्त करने में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों ने भी मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई है।