◼️ हाईवे पर निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली
◼️ व्यापारियों से किया गया प्लास्टिक को चलन से बाहर करने का आह्वान
◼️लोगो को बताए गए प्लास्टिक के दुष्परिणाम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
स्वच्छ भारत मिशन के तहत अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों लोगों से पॉलिथीन के इस्तेमाल न करने का आह्वान किया गया साथ ही गांवों को साफ सुथरा रखने की अपील की गई।
सोमवार को ग्राम प्रधान हंसा सुयाल की अगुवाई में हाईवे पर सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। रैली में सुयालबाडी़ के साथ ही गंगरकोट, गंगोरी, मर्नसा, छीमी, मटेला, बसगांव, बडी़बांज आदि गांवो के लोगों ने भागीदारी की। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक को चलन से बाहर करने का आह्वान किया साथ ही पॉलिथीन से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। कहा की प्लास्टिक के खात्मे से पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। वक्ताओं ने कहा कि प्लास्टिक के खात्मे की मुहिम गांव गांव शुरू की जाएगी। गांवों में अभियान चलाकर प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी भी दी जाएगी। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने पंचायत प्रतिनिधियों से पंचायतों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का आह्वान किया। इस दौरान ग्राम प्रधान गंगरकोट माया नेगी, ग्राम प्रधान गंगोरी अर्जुन सिंह, लक्ष्मी कुमारी, मदन मोहन सुयाल, विजय सुयाल, प्रयाग दत्त सुयाल, मनोज दानी, तारा दत्त जोशी, दीपा सुयाल, कुसुमलता सुयाल, दीपक सुयाल आदि मौजूद रहे।