◾ कैंची धाम में पार्किंग निर्माण को प्रशासन ने तेज की कवायद
◾ मंदिर के सामने चिह्नित की गई भूमि, जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट
◾ क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने को प्रशासन ने कसी कमर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने को प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। मंदिर के सामने पार्किंग निर्माण को भूमि चिह्नित कर ली गई है। एसडीएम कोश्या कुटोली के अनुसार नाप भूमि को छोड़कर जनहित में कृषि भूमि के पट्टे के निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में जाम बड़ी समस्या बन चुका है। आए दिन श्रद्धालु बढ़ीं संख्या में बाबा नीम करोली के धाम पहुंचते हैं। पार्किंग व्यवस्था न होने से अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। पुलिसकर्मी को भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को हालात और विकट हो जाते हैं। कई किमी लंबा जाम लगने से हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने तथा देश विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ता देख कोश्या कुटोली प्रशासन ने मंदिर के समीप पार्किंग व्यवस्था को कवायद तेज कर दी है। लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था से हरकत में आए प्रशासन ने लगभग तीन सौ से ज्यादा वाहनों की पार्किंग को चालीस नाली भूमि चिह्नित की है। पार्किंग निर्माण को मंदिर के सामने नाप भूमि को छोड़कर कृषि को आंवटित भूमि के पट्टे को निरस्तीकरण की रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय भेजी गई है। पार्किंग निर्माण से काफि हद तक जाम से निजात मिलने की उम्मीद है। वहीं मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिल सकेगी। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा के अनुसार कृषि को आंवटित पट्टे का प्रायोजन बदला गया है। जनहित को ध्यान में रख पार्किंग निर्माण को पट्टे के निरस्तीकरण की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी नैनीताल को भेज दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।