◾आरबीएसके की टीम ने छड़ा क्षेत्र में की नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच
◾ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको को दिए विभिन्न दिशा निर्देश
◾बिमारियों की जानकारी दे बताए बचाव के तौर तरीके
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित छडा़ क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। डा. दीपक सती ने बदलते मौसम में नौनिहालों का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया।
सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सकों की टीम डा. दीपक सती के नेतृत्व में छडा़ क्षेत्र में पहुंची। आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय छड़ा के नौनिहालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। विद्यालय के शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बीमारियों की जानकारी दें बचाव के तौर तरीके भी बताए गए। डा. दीपक सती ने कहा कि मौसम बदलाव में नौनिहालों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ ही बच्चों को पीने का पानी उबालकर देने व रोजाना की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा की लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी इस दौरान जितेंद्र जोशी, रुचिर पांडे, कुंती देवी, भावना बिष्ट आदि मौजूद रहे।