◾ विभिन्न बिंदुओं पर भी हुई विस्तार से चर्चा
◾ सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। विद्यालय में शैक्षणिक प्रक्रिया को रौचक बनाने के तौर तरीके बताए गए। शिक्षकों ने भी विचार व्यक्त किए। नौनिहालों के साथ व्यवहारिक ज्ञान पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
सरस्वती शिशु मंदिर गरमपानी के परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में विद्यालय में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम को रुचिकर बनाने तथा पाठ्यक्रम के अतिरिक्त विद्यार्थियों के साथ व्यवहारिक ज्ञान पर चर्चा की गई। शिक्षिका मंजू ढौंडियाल ने अंग्रेजी विषय पर विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने शैक्षणिक व्यवस्था को ज्ञानवर्धक तथा रुचिकर बनाने का आह्वान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।