= विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुरू हुई तैयारियां
= पुलिस व आईटीबीपी के जवान मुस्तैद

(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/कुबेर जीना की रिपोर्ट)))

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए खैरना तथा भुजान बैरियर पर जहां सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है वहीं गरमपानी तथा खैरना क्षेत्र में पुलिस तथा आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद को जोड़ने वाले भुजान तथा खैरना बॉर्डर पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री पहाड़ तक ना जा पाए इसके लिए एक-एक कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है वहीं आइटीबीपी व चौकी पुलिस की टीम ने खैरना से गरमपानी बाजार तक फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। चेताया भी कि यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो फिर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट गिरधर सिंह, इंस्पेक्टर अजय कुमार, एसएसआई पीएस मेहरा, एएसआई गुलाब सिंह कंबोज, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, राजेंद्र गोस्वामी सहित आईटीबीपी के 91 जवान मौजूद रहे।