◾ बेतालघाट में हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम
◾ बेहतरीन काव्य पाठ कर कवियों ने बांधा समां

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन हुआ। कविता के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का आह्वान किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने कवियों को सम्मानित भी किया।
विद्यालय परिसर में हुए कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, एसआई मेहनाज अंसारी तथा पीटीए अध्यक्ष नवीन कश्मीरा ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। हल्द्वानी से पहुंचे कवि वेद प्रकाश अंकुर कहा की सड़क में नियमों से चलने में कोई परेशानी है क्या ? बाइक स्कूटी धीरे चलाने में कोई परेशानी है क्या । हास्य कवि राजकुमार भंडारी ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को सचेत करते हुए कहा एक हाथ में स्टेरिंग और दूजे में मोबाइल। क्यों बंद करना चाहते अपने जीवन की फाइल……। तिवारीगांव बेतालघाट की कवयित्री नेहा त्रिपाठी ने युवाओं की लापरवाही पर कहा टू व्हीलर में बैठाई देखो चार चार सवारी है….। एक हाथ से बाइक चलाएं स्टंट दिखाने की बीमारी है……। डा. प्रदीप उपाध्याय ने पहाड़ की ईजा पर बहुत ही मार्मिक कविता प्रस्तुत की वहीं अल्ताब शाह ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। बाद में सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए सभी से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डा वेद प्रकाश अंकुर ने और संचालन राजकुमार भंडारी ने किया। इस दौरान संजय शर्मा, डा. अरविंद मिश्रा, सीबी किंकर, एबी सिंह, एनपी यादव, केडी सिंह, अमिता जोशी, एसएस रौतेला, राजपाल सिंह, भुवन जोशी मौजूद रहे।