◾बेतालघाट के घूना गांव में हुआ कार्यक्रम
◾ विभिन्न विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के घूना गांव में हुए कार्यक्रममहिला समूहों से स्वरोजगार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान में क्षेत्रवासियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। किसानों को आड़ू के पेड़ वितरित कर फल उत्पादन में आर्थिकी सुधारने का आह्वान किया गया।
बुधवार को खंड विकास अधिकारी बेतालघाट महेश चंद्र गंगवार की अध्यक्षता में घूना गांव में हुए कार्यक्रम में मनरेगा, उद्यान व मशाल कलस्टर को बढ़ावा देने को चर्चा हुई। बीडीओ एमसी गंगवार ने महिला समूहों से स्वरोजगार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। मुख्य उद्यान अधिकारी ने भी तमाम योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बाद में किसानों को आड़ू के पेड़ वितरित भी किए गए। इस दौरान ग्राम प्रधान जया किशोर, ब्लाक मिशन मैनेजर कमलेश जलाल, उप कार्यक्रम अधिकारी यतेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी दीपेन्द्र शर्मा,एडीओ उद्यान दीपक साह, एनके आर्या, आदि मौजूद रहे।