◾जीआइसी ढोकाने में हुई किशोरावस्था में बालिका शिक्षा व जागरूकता विषय पर कार्यशाला
◾ पूर्व शिक्षक की गोलू देवता विषय पर आधारित पुस्तक का भी हुआ विमोचन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे अटल उत्कृष्ट विद्यालय ढोकाने में किशोरावस्था में बालिका शिक्षा व जागरूकता विषय पर कार्यशाला हुई। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को तमाम जानकारियां दी। करियर काउंसलिंग के तहत विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के बारे में भी बताया गया। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बीके सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया। विद्यालय के अशोक उप्रेती ने कहा कि किशोरावस्था जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस समय कैरियर व जीवन से संबंधित निर्णय लेते वक्त गंभीरता बरतनी चाहिए। लेखक व अवकाश प्राप्त शिक्षक महेंद्र कपिल ने योग व ध्यान की मदद से तनाव को दूर करने का आह्वान किया। महिंद्र कपिल की गोलू देवता पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। विद्यालय के शिक्षक मनोज पंत ने किशोरावस्था के सर्वाधिक व मानसिक विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। सीएचसी सुयालबाडी़ की डा. हर्षिता ने उम्र बढ़ने के साथ बालिकाओं के शारीरिक परिवर्तनों के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। प्रवक्ता मोहन चंद्र जोशी ने विविध कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा. मनोज गैडा़ ने किया। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।