सीओ भवाली ने बेतालघाट थाने का लिया जायजा
नियमो के उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश
गरमपानी : बेतालघाट थाने का निरीक्षण कर सीओ भूपेंदर सिंह धौनी ने संतोष जाहिर किया। पुलिसकर्मियों को कोरोनाव संक्रमण की रोकथाम को बेहतर ढंग से कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
बुधवार को सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी बेतालघाट थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा से फीडबैक लिया। अभिलेखों का निरीक्षण कर शिकायती प्रार्थना पत्र, विवेचना के निस्तारण के निर्देश दिए। ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, विनम्र मास्क बाजार घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही एमबी एक्ट में चालान करने को कहा। दो टूक कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जरूरतमंदों की मदद को आगे आने का आह्वान किया। सीओ ने निरीक्षण के दौरान थाने की थाने की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।