= कुसुमखेडा़ क्षेत्र के सैकडो़ परिवार होंगे लाभान्वित
= कैबिनेट मंत्री बोले भाजपा सरकार में तेजी से हो रहे विकास कार्य
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
कालाढूंगी विधानसभा के अंतर्गत घनी आबादी वाले कुसुमखेड़ा क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल संबंधित समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिस कारण समस्त क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था, उन्होंने स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से इस समस्या को अवगत करवाया था।भगत ने कुछ माह पूर्व विश्व बैंक वित्त पोषित के माध्यम से 20 करोड़ की लागत से कुसुमखेड़ा पेयजल योजना स्वीकृत करवाई थी, जिसके अंतर्गत नलकूप एवं ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने उक्त योजना का लोकार्पण कर नलकूप एवं ओवरहेड टैंक जनता को समर्पित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में लगातार विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। कोविड एवं हाल ही में आई आपदा के कारण बीच मे कार्यों में रुकावट आ रही थी, परंतु मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य में निरंतर विकास कार्य प्रगति पर हैं। भगत ने भूमिदाता विपिन सिंह को शॉल ओढ़ाकर उनका अभिवादन एवं आभार व्यक्त किया।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा कि पेयजलापूर्ति हमेशा से विधायक जी की प्राथमिकता रही है, इसी का नतीजा है कि आज उक्त पेयजल योजना के पूर्ण होने से हजारों की आबादी वाले कुसुमखेड़ा क्षेत्रवासियों को पेयजलापूर्ति होने से निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में पार्षद सुरेंद्र मोहन सिंह नेगी, गंगा जोशी, बी.डी.जोशी, कंचन उप्रेती, पूरन चंद्र पांडेय, सुनील जोशी, जनार्दन पांडेय, गिरीश कांडपाल, विनय जोशी, रमेश चंद्र धपोला, गंगा सिंह ढ़ीगा, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता हिमांशु वर्मा, सहायक अभियंता वाई.एस. रावत, अपर सहायक अभियंता महेश चन्द्रा सहित समस्त क्षेत्रवासीगण मौजूद रहे।