◾बाजार क्षेत्र में इकठ्ठा गंदा पानी दे रहा संक्रामक बिमारियों को आमंत्रण
◾देश विदेश में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में भी जा रहा गलत संदेश
◾गंदा पानी उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी को भी कर रहा प्रदूषित
◾होम स्टे व होटलों से धड़ल्ले से छोड़ा जा रहा गंदा पानी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची क्षेत्र में मुख्य बाजार क्षेत्र में बजबजा रही गंदगी से संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से श्रद्धालुओं को भी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बजबजा रही गंदगी से क्षेत्र की छवि भी धूमिल हो रही है।
हाइवे पर स्थित आस्था का केंद्र कैंची धाम क्षेत्र में देश विदेश से रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं पर मुख्य बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। होम स्टे व होटलों से बाजार क्षेत्र में छोड़े जा रहे गंदे पानी से बाजार क्षेत्र में गन्दगी बजबजा रही है। जगह जगह इकट्ठा गंदे पानी से जहां संक्रामक बिमारियां फैलने का खतरा है वहीं गंदे पानी से भीषण दुर्गंध भी उठ रही है। बाजार से होता हुआ गंदा पानी सीधे उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में मिल नदी को भी प्रदूषित कर रहा है बावजूद लगातार अनदेखी की जा रही है। बाजार क्षेत्र में इकठ्ठा गंदे पानी से कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में भी ग़लत संदेश जा रहा है। साफ सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाले विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद के अनुसार पूर्व में बाजार क्षेत्र में गंदा पानी छोड़ने वालों को कड़ी हिदायत दी जा चुकी है। दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। अनियमितता पर कार्रवाई भी की जाएगी।