= बीते दो वर्षों में हुआ भारी नुकसान आर्थिक स्थिति भी बिगड़ी
= अब सब कुछ सही होने की उम्मीद ले फिर जुटे
= पिलखोली की सिगौडी़ व चॉकलेट की है अलग पहचान
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
कोरोना लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। मिठाई विक्रेता भी परेशान रहे। अब दोबारा सब कुछ ठीक होने की उम्मीद ले व्यापारी अपने व्यवसाय में जुट गए हैं। उम्मीद है कि अब सब कुछ बेहतर होगा तो आर्थिकी भी सुधरेगी।
कोरोना संकट ने जहां व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी तो वहीं कई अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग भी परेशान रहे। मिष्ठान विक्रेताओं को सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ा। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर पिलखोली क्षेत्र में सिगौडी, बाल मिठाई, चॉकलेट, पेड़े आदि मिठाइयों का कारोबार करने वाले व्यवसायी खासे परेशान रहे। आर्थिक स्थिति भी बिगड़ते चले गई।क्षजबकि पूर्व में पहले काफी अच्छा कारोबार हुआ करता। एक ही व्यापारी की रोजाना करीब 40 किलो से ज्यादा मिठाई बिक्री होती पर बीते दो वर्ष बहुत नुकसान हुआ। आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई। व्यापारियों ने मिठाई का कारोबार छोड़ने का मन बना लिया। अब पर्यटकों की आवाजाही से कुछ हद तक व्यवसाय संभलने की उम्मीद जगी है। व्यापारियों के अनुसार बेहतर क्वालिटी की मिठाई उपलब्ध करा पर्यटकों को संतुष्ट करने की कोशिश की जा रही है ताकि मिठाई की बेहतर बिक्री हो सके। व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि सब कुछ ठीक रहा तो व्यवसाय भी ठीक रहेगा तथा आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।