🔳 बजट खत्म होने से लग गया निर्माण कार्यों में ब्रेक
🔳 धारी से बढेरी गांव तक प्रस्तावित है सड़क
🔳 बारह सौ मीटर किया जाना है निर्माण, तीन सौ मीटर में ही खत्म हुआ बजट
🔳 ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई बजट उपलब्ध कराने को गुहार
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने व आवाजाही के लिए वैकल्पिक के रुप में इस्तेमाल होने वाले मोटर मार्ग के निर्माण में बजट का ब्रेक लग गया है। करीब साढ़े तीन सौ मीटर निर्माण के बाद अब कार्य ठप हो गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दोबारा बजट उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। कार्यदाई संस्था जल निगम के अवर अभियंता के अनुसार बजट के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। बजट मिलते ही कार्य शुरु होगा।
कोसी घाटी के ग्रामीण लंबे समय से भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित धारी गांव से शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर मार्ग को जोड़ने के लिए लिंक मार्ग की मांग कर रहे थे। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मामले को गंभीरता से ले खनन न्यास निधि से बढेरी क्षेत्र से धारी गांव तक लिंक मार्ग के लिए पांच लाख रुपये की स्वीकृति दे दी। बजट मिलने के बाद कार्यदाई संस्था जल निगम में लिंक रोड का कार्य शुरु करवाया। उम्मीद जगी की लिंक रोड तैयार होने से जहां किसानों व ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा वहीं ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर आपदा के दिनों में आवाजाही ठप होने से लिंक रोड से आवाजाही हो सकेंगी पर लिंक रोड के साढ़े तीन सौ मीटर निर्माण के बाद बजट खत्म होने से उम्मीद धराशाई हो गई है। धारी गांव से बढेरी तक करीब बारह सौ मीटर रोड का निर्माण किया जाना है पर बजट खत्म होने निर्माण कार्यों की प्रगति थम गई है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह, कुंदन सिंह, माधव सिंह, खुशाल सिंह, मदन मोहन सिंह, हीरा सिंह, चंदन सिंह, जीवन सिंह, नवीन जंतवाल आदि ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज लिंक रोड के शेष बचे निर्माण को समुचित बजट उपलब्ध कराने की मांग उठाई है ताकि लिंक रोड का कार्य पूरा हो सके तथा गांवों के लोग लाभान्वित हो सकें। कार्यदाई संस्था जल निगम के अवर अभियंता नरेंद्र भारती के अनुसार अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है‌। बजट उपलब्ध होते ही कार्य पूरा करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *