◾विज्ञान ड्रामा तथा टीम प्रोजेक्ट में बनाई जगह
◾ हल्द्वानी के मेयर व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने किया सम्मानित
◾ विद्यालय के गुरुजनों, अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम में जीआइसी गरजोली तथा खैरना के मेधावियों ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम आगे बढ़ाया है। विज्ञान ड्रामा में खैरना की टीम ने जनपद भर में तीसरा स्थान हासिल किया जबकि विज्ञान मेला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। जीआइसी गरजोली की टीम दूसरे स्थान पर रही। हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला ने विजेताओं को सम्मानित किया।
जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हल्द्वानी में मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने प्रतिभागियों से वैज्ञानिक सोच विकसित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। प्रतियोगिता के तहत विज्ञान ड्रामा में जीआइसी खैरना की ममता रावत, भूमिका, वैशाली, वर्षा, हर्षिता, पूजा खुशबु, प्रियंका ने शानदार प्रदर्शन के दम पर जनपद भर में तीसरा स्थान हासिल किया। विज्ञान मेला टीम प्रोजेक्ट में जीआईसी गरजोली की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। खैरना के सक्षम शाही तथा कुलदीप बधानी की टीम ने भी तीसरे स्थान पर जगह बनाई। मेयर व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। जीआइसी के मेधावियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य एमसी बजाज, एकता रैकवाल, सतीश रैखाडी़, कमल मोहन जोशी समेत विद्यालय के गुरुजनों , अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।