◾लहुलुहान हालत में युवती को पहुंचाया गया अस्पताल
◾ब्लॉक मुख्यालय के समीप हुई घटना से कोसी घाटी में हड़कंप
◾पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने थाने में डाला डेरा
◾ घटना का खुलासा किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
◾पुलिस ने तेज की हमलावर की तलाश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में घर लौट रही युवती पर युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डाले। घटना से कोसी घाटी क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में गंभीर रुप से घायल युवती को उपचार के लिए सीएचसी बेतालघाट ले जाया गया। चिकित्सकों ने युवती का प्राथमिक उपचार किया। युवती के गले तथा हाथ में गहरे घाव है। व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने थाने पहुंच घटना के खुलासे की मांग उठाई। हवलदार युवक घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी है।
बेतालघाट क्षेत्र में बाजार से घर लौट रही युवती पर चाकू से हमला किए जाने की घटना से हड़कंप मच गया है। रविवार को घंघरेठी गांव निवासी बबीता अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ बेतालघाट से गांव की ओर रवाना हुई। बेतालघाट घंघरेठी मार्ग पर आइटीआइ के समीप बबीता की दोनों सहेलियां कुछ आगे बढ़ गई। बबीता दोनों से कुछ कदम पीछे थी की तभी एक अंजान युवक ने सामने से आकर बबीता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डाले। बबीता ने संभलने की कोशिश की पर वह लहुलुहान होकर गिर गई। घटना से साथी युवतियां भी दहशत में आ गई। हमलावर युवक घटना को अंजाम देने के बाद कोसी नदी के रास्ते फरार हो गया। युवतियों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लहुलुहान हालत में युवती को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया गया। युवती की गर्दन व हथेली में गहरे घाव हुए हैं। घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई। व्यापारी नेता तारा भंडारी, दलिप सिंह नेगी, बीडीसी धीरज मेहरा ,दीपक पडियार, जगत सिंह आदि ने थाने में पहुंचकर मामले के खुलासे की मांग उठाई है। एएसआई हरी राम के अनुसार मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। हमलावर की तलाश भी तेज कर दी गई है।