🔳हवा के तेज झोंकों से आग ने किया विकराल रुप धारण

🔳कुंजगढ़ नदी से सटी पहाड़ी से भड़कीं आग
🔳पहाड़ी से सटे आवासीय मकान जद में आने से बचे
🔳 दमकल विभाग के जवानों ने बामुश्किल पाया आग पर काबू

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती भुजान बाजार क्षेत्र में कुंजगढ़ नदी से सटी पहाड़ी से धधकी आग आबादी क्षेत्र तक पहुंचने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग के आबादी की ओर बढ़ने से क्षेत्र के बाशिंदे सख्ते में आ गए। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किए पर लगातार बढ़ती लपटों से लोगों को कदम पीछे खींचने पड़े। सूचना पर पहुंची दमकल सेवा ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर भुजान बाजार क्षेत्र में देर शाम कुंजगढ़ नदी से सटी पहाड़ी पर एकाएक आग भड़क उठी। हवा के तेज झोंकों ने आग की रफ्तार दोगुनी कर दी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रुप धारण कर लिया। नदी से सटी पहाड़ी से उठी आग की लपटें बाजार के नजदीक तक पहुंचने से अफरा तफरी मच गई। क्षेत्र के लोग आग बुझाने दौड़े। आग बुझाने के प्रयास भी शुरु किए गए पर आग की ऊंची लपटों के कारण लोगों को कदम पीछे खींचने पड़े। पहाड़ी के नजदीक के मकानों तक आग की लपटों के पहुंचने के अंदेशे से स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को भी सूचना भेज दी है। हालांकि मकान जद में आने से बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के जवानों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।स्थानीय कुलदीप सिंह खनायत के अनुसार पहाड़ी पर आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग सका है।