◼️ समीपवर्ती गांवों के पशुपालक पशुओं को भेज रहे दूसरे गांव के खेतों में
◼️ ग्राम प्रधान ने तहसीलदार को शिकायती पत्र भेज उठाई कार्रवाई की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गोवंशीय पशु खेतों में घुसकर उपज को बर्बाद कर दे रहे हैं। ग्राम प्रधान मझेडा़ ने तहसीलदार कोश्या कुटोली को शिकायती पत्र भेज समीपवर्ती मल्लाकोट, तल्लाकोट व बादरकोट के पशुपालकों पर पशुओं को गांव के किसानों के खेतों में भेजने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान ने पशुपालकों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

ग्राम पंचायत मझेडा़ के प्रधान भास्कर चंद्र ने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को पत्र भेज कहा है कि उसके गांव के समीपवर्ती तल्लाकोट, मल्लाकोट तथा बादरकोट गांव के पशुपालक आए दिन अपने पशुओं को मझेडा़ गांव की सीमा तक छोड़ जा रहे हैं। पशु गांव में प्रवेश कर खेतों तक पहुंच रहे हैं। जिससे काश्तकारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पशु उपज को चौपट कर दे रहे है। कई बार पशुपालकों को समझाने के बावजूद पशुपालक बात मानने को तैयार ही नहीं है। आए दिन वाद विवाद की स्थिति पैदा हो जा रही है। ग्राम प्रधान ने तहसीलदार से मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।