🔳 तीन घंटे तक रानीखेत पुल के नीचे चलाया गया अभियान
🔳 नदी क्षेत्र से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
🔳 एसडीआरएफ टीम ने बीते दिनों भी चलाया अभियान
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने की सराहना
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
लगातार हुई मूसलाधार बारिश से उफान में आई कोसी नदी क्षेत्र में फंसे गोवंशीय पशु को एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम ने विशेष रेस्क्यू अभियान चलाकर नदी क्षेत्र से बाहर निकल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। कुछ दिन पहले भी टीम ने दो पशुओं का रेस्क्यू कर उनकी जिंदगी बचाई। स्थानीय लोगों ने टीम के कार्य की सराहना की है। शुक्रवार के एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम प्रभारी राजेश जोशी की अगुवाई में नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर स्थित रानीखेत पुल के समीप पहुंचे। नदी क्षेत्र में कई दिनों से फंसे गोवंशीय पशु की जिंदगी बचाने को रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया। कई दिनों से भूखे गोवंश को बचाने को चले अभियान में स्थानीय लोग भी टीम के साथ हो लिए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बामुश्किल गोवंशीय पशु को बर्रे के सहारा नदी क्षेत्र बाहर निकल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह गौणी, आंनद नेगी, फिरोज अहमद आदि ने एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम के कार्यों की सराहना की। इस दौरान संतोष सिंह परिहार, नवीन कुंवर, गणेश मेहरा, जगमोहन सिंह, विक्रम सिंह, जीवन सिंह आदि एसडीआरएफ के जवान शामिल रहे।