लगातार मंडरा रहा दुर्घटना का खतरा
विभागीय अधिकारी नहीं ले रहे सुध
गरमपानी : रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कालिका मोड़ से कुछ कदम आगे कनवाडी की पहाड़ी पर लटका भारी-भरकम बोल्डर बड़े खतरे का संकेत दे रहा है। कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। बावजूद संबंधित विभाग को सुध नही ले रहा।
स्टेट हाईवे पर कनवाड़ी की पहाड़ी से बीते दिनों हुई बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हुआ। संयोगवश कोई चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया पर अब कालिका मोड़ से कुछ कदम आगे ही पहाड़ी पर लटकता विशालकाय बोल्डर बड़ी घटना को दावत दे रहा है। बोल्डर के चारों और दरारें गहरी जा रही है जिससे कभी भी बोल्डर के हाईवे पर गिरने की संभावना बनी हुई है। लगातार गहराती दरारें बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द बोल्डर का निस्तारण नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ा खतरा सामने आ सकता है लोगों ने संबंधित विभाग से बोल्डर के निस्तारण की मांग उठाई है।