= विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण तथा बेहतर कार्य करने पर दिया जाता है सम्मान
= सीएमओ ने दिया प्रशस्ति पत्र व पांच हजार रुपये का चेक

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

केंद्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने व कोविडकाल में बेहतर कार्य करने पर सीएससी बेतालघाट के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनोद जोशी ने लगातार तीसरी बार पुरस्कार अपने नाम किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथ जोशी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व पांच हजार रुपये का चेक दे सम्मानित किया है।
स्वास्थ्य विभाग प्रतिवर्ष बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करता है इसी के तहत बेतालघाट में कार्यरत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनोद जोशी ने लगातार तीसरे वर्ष भी पुरस्कार अपने नाम किया है। विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार टीकाकरण व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण तथा कोविडकाल में कार्य करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। बेतालघाट ब्लॉक के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनोद जोशी बीते दो वर्षों में भी पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं लगातार तीसरे वर्ष भी उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथ जोशी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा पांच हजार रुपये का चेक दे सम्मानित किया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनोद जोशी के सम्मानित होने पर सीएससी बेतालघाट तथा सीएचसी गरमपानी के स्वास्थ्य कर्मियों ने खुशी जताई है।