◼️ सप्ताह भर के भीतर घंघरेठी गांव में स्थित विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देश
◼️ जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को भेजा पत्र

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक तथा प्राथमिक विद्यालय में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर ब्लॉक प्रमुख बेतालघाट ने सख्त रुख अपना लिया है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र भेज जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। ताकि नौनिहालों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
ब्लॉक के समीपवर्ती घंघरेठी गांव में स्थित विद्यालयों में पिछले दो वर्षों से पेयजल आपूर्ति ठप है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कई बार व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। बीते दिनों क्षेत्र के तरुण शर्मा ने ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी को पत्र सौंप विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से ले ब्लाक प्रमुख बेतालघाट आनंदी बधानी ने जल संस्थान तथा जल निगम के अधिकारियों को दोनों विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि पेयजल आपूर्ति ठप होने से नौनिहालों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है। दोनों विद्यालयों में छात्र संख्या भी बेहतर है बावजूद पेयजल संकट से नौनिहाल परेशान है। ब्लॉक प्रमुख ने तत्काल दोनों विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।