◾ नेकी की दीवार संस्था तथा गैराड़ मंदिर समिति ने कराए उपलब्ध
◾ बेतालघाट के सूदूर हरीनगर हरतोला गांव में हुआ कार्यक्रम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नेकी की दीवार रामनगर तथा गैराड़ मंदिर समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर हरिनगर हरतोला में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गए। इस दौरान हुई बैठक में ग्रामीणों ने तमाम समस्याएं भी उठाई। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
बुधवार को हरिनगर हरतोला गांव में ग्राम प्रधान एस लाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में नेकी की दीवार लखनपुर, रामनगर तथा गैराड़ मंदिर समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में गांव के जरूरतमंदों को 75 कंबल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश चंद्र तथा विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार ने कंबल वितरित किए। ग्राम प्रधान ने बताया की नेकी की दीवार लखनपुर, रामनगर से 50 तथा गैराड़ मंदिर समिति अल्मोड़ा से कंबल उपलब्ध हुए हैं। बाद में हुई बैठक में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं उठाई। आगनबाडी व पंचायत भवन की मरम्मत की मांग की। पंचायत राज अधिकारी ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया तथा कूड़ा निस्तारण के लिए जागरूक किया। ठंड से बचने को नेकी की दीवार संस्था तथा गैराड़ मंदिर समिति अल्मोड़ा से मिले कंबलो के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन केदार लाल ने किया। इस दौरान आरडी पांडे, रविनंदन, पियूष कुमार, धीरेंद्र चौहान, हरीश चंद्र, सुंदर लाल महेश, सुरेश चंद्र, मदन लाल, मोहम्मद ताहिर आदि मौजूद रहे।