= रात के वक्त बाजार क्षेत्र में धडल्ले से उतारे जा रहे सिलेंडर
= क्षेत्रवासियों ने बडे़ हादसे का जताया खतरा
= पूर्ति विभाग के दावे हो रहे खोखले साबित

(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

सुयालबाड़ी क्षेत्र में गैस की कालाबाजारी जोर पकड़ती जा रही है। रात के अंधेरे में पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे रसोई गैस के वाहन धड़ल्ले से बाजार क्षेत्र में ओने पौने दामों पर सिलेंडर भेज रहे हैं स्थानीय लोगों ने कालाबाजारी पर अंकुश लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
आपूर्ति विभाग के तमाम दावों के बावजूद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी क्षेत्र में रसोई गैस की कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लग पा रहा। आए दिन रात के वक्त पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे रसोई गैस से लदे वाहन धड़ल्ले से बाजार क्षेत्र में ओने पौने दामों पर सिलेंडर बेच रहे हैं। रिफलिंग कर सिलेंडर तैयार करने के बाद ओने पौने दामों में बेचे जाने से पर्वतीय क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को भी चपत लगना लाजमी है। वही बाजार क्षेत्र में खुलेआम उतारे जा रहे सिलेंडर से कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है आरोप है कि गैस के वाहनों से खुलेआम सिलेंडर ना उतारे जाने की बात कहने पर वाहन चालक अभद्रता पर भी उतारु हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने चोरी छुपे उतारे जा रहे गैस सिलेंडरों पर रोक लगाने तथा कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।