◾ प्रशासन को दी जा रही खुलेआम चुनौती
◾हाइवे पर अलग अलग स्थानों पर सक्रिय हैं कालाबाजारी करने वाले
◾ खुलेआम कालाबाजारी से नियमों की उड़ रही धज्जियां

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कुछ समय शांत रहने के बाद रसोई गैस की कालाबाजारी फिर तेज हो गई है। धड़ल्ले से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से गैस उतार मनमाने दामों में बिक्री की जा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से हो रही कालाबाजारी से पहाड़ के उपभोक्ताओं को भी चपत लग रही है। बावजूद संबंधित विभाग चुप्पी साधे बैठे हैं।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कई क्षेत्र रसोई गैस कालाबाजारी का गढ़ बन चुके हैं। तहसील कोश्या कुटोली के समीप तथा लोहाली क्षेत्र व देवी मंदिर के आसपास रसोई गैस की कालाबाजारी चरम पर है। पूर्व में कुछ समय शांत रहने के बाद अब एक बार फिर कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो गए हैं‌। पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से रसोई गैस उतारी जा रही है। कालाबाजारी से निश्चित रूप से पर्वतीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी चपत लग रही है। खुलेआम रसोई गैस उतारे जाने से बाजार क्षेत्र में बड़ी घटना का भी अंदेशा बना हुआ है बावजूद कालाबाजारी में लिप्त लोग धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है। बीच बाजार रसोई गैस उतार धड़ल्ले से कालाबाजारी को अंजाम दिया जा रहा है। रसोई गैस के ऊंचे दामों पर बेची जा रही है जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। रसोई गैस की कालाबाजारी पर सख्ती से अंकुश लगाए जाने की पुरजोर मांग उठी है।