🔳बेतालघाट ब्लॉक में हुआ गांव चलो अभियान का श्रीगणेश
🔳भाजपा की रिती निति बता संगठन से जुड़ने का किया आह्वान
🔳कार्यकर्ताओं ने नापी आधा दर्जन से ज्यादा गांवों की दूरी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव चलो अभियान का श्रीगणेश कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। अधिक से अधिक संख्या में भाजपा से जुड़ने की अपील भी की।
शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक के मल्लाकोट, तल्लाकोट, बादरकोट लगभग दर्जनभर से अधिक गांवो में पहुंचकर ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि सरकार गांवो के अंतिम छोर तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदेशों में भी भारत का डंका बज रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से भाजपा से जुड़ने की अपील की। गांवो में दीवार लेखन का कार्य भी किया गया। शाम को कार्यकर्ताओं से गांवों में चौपाल भी लगाई इस दौरान शक्ति केंद्र संयोजक दीवान सिंह, बूथ अध्यक्ष लाभांशु सिंह, बसंत गिरी गोस्वामी, पुष्कर सिंह, मोहन सिंह, आंनद सिंह, जगमोहन सिंह, बचे सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।