🔳मवेशियों के चारा लेने समीपवर्ती जंगल में गई थी मृतका
🔳घायल हालत में उपचार के लिए ले जाते वक्त तोड़ा दम
🔳घटना से मचा हड़कंप हली गांव में पसरा मातम
🔳स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल, ग्रामीण स्तब्ध
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भाजपा मंडल अध्यक्ष गरमपानी की पत्नी की पेड़ से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर विभिन्न राजनीतिक, गैर-राजनीतिक व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मंडल अध्यक्ष के हली गांव को रवाना हो गए हैं। मृतका समीपवर्ती जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गई थी जहां वह असंतुलित होकर पेड़ से गिर गई।
मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह की पत्नी कमला देवी (42) हली गांव स्थित अपने घर से गांव की महिलाओं के साथ रोजाना की तरह समीपवर्ती जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने रवाना हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमला चारा पत्ती तोड़ते समय एकाएक अंसतुलित होकर पेड़ से गिर गई। कमला गहरी खाई में पलटती हुई चट्टान से जा टकराई। कमला के पेड़ में गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने कमला को बामुश्किल खाई से बाहर निकाल मुख्य सड़क तक ले जाने को रेस्क्यू अभियान शुरु किया पर सड़क तक पहुंचने से पहले ही कमला ने दम तोड़ दिया। मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह भी सूचना पर गांव पहुंच गए। कमला की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है‌। मृतका अपने पीछे एक बेटा व बेटी को रोता बिलखते छोड़ गई है। हृदयविदारक घटना की सूचना पर राजनीतिक गैर-राजनीतिक व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग हली गांव को रवाना हो गए हैं। केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मनीष तिवारी, मदन मेहरा, विरेन्द्र मेहरा, गोविन्द सिंह, गजेन्द्र नेगी, दलिप बोहरा, रईस अहमद, दीवान सिंह आदि ने दुख व्यक्त किया है।