= तमाम गांवो को जोड़ने वाले रातीघाट- जाख – बुधलाकोट मार्ग का कार्य शुरु
= आपदा के बाद से ठप है आवाजाही
= भाजपा नेता ने रोड खुलवाने को लगातार की भागदौड़

(((हरीश चंद्र/कुबेर जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

आपदा के बाद से बंद पडे़ जाख – रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग को खोलने का कार्य शुरु कर दिया गया है। उम्मीद है की जल्द मार्ग पर आवाजाही शुरु हो सकेगी। मार्ग खुलने से तमाम गांवो के लोगो को लाभ मिल सकेगा। स्थानीय लोगो ने मार्ग खुलवाने के लिए भाजपा नेता मोहन पाल के प्रयासो की सराहना की है।
अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद तमाम गांवो को जोड़ने वाला जाख- रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग बाधित हो गया। बरसाती नाले ने रातीघाट के समीप मोटर मार्ग का काफि हिस्सा ध्वस्त कर दिया। लोगो ने कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई पर कोई सुनवाई नही हुई। गांव के लोगो को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मामला भाजपा नेता मोहन पाल तक पहुंचा।मोहन पाल ने गांव पहुंचकर हालातो का जायजा लिया। ग्रामीणों को साथ लेकर नैनीताल जिला मुख्यालय स्थित संबंधित विभाग के कार्यालय पहुंचकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता की। विभाग के अधिकारियों को सड़क बंद होने से हो रही दिक्कतों की जानकारी दी।अब मोटर मार्ग को खोलने के प्रयास तेज हो गए है। उम्मीद है की जल्द मार्ग खोल दिया जाऐगा।मोटर मार्ग खुलवाने को भाजपा नेता मोहन पाल के प्रयासो का गांव के लोगो ने सराहना की है।