◾आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने लगाए गंभीर आरोप
◾ पार्टी कार्यकर्ताओं संग किया तमाम गांवों का दौरा
◾ लोगों से किया आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न गांव में का दौरा कर लोगों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। गांवों में व्याप्त समस्याओं के समाधान को संघर्ष का भरोसा दिलाया। साफ कहा की भाजपा कांग्रेस ने हमेशा से गांवों की उपेक्षा की है जिसका खामियाजा पार्टियों को आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव व नैनीताल के सह प्रभारी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेतालघाट ब्लॉक के अमेल, ऊंचाकोट, तल्लागांव, ओडाबॉस्कोट आदि गांवों में पहुंच गांवों के वासिदों को आम आदमी पार्टी की रीति नीति बताई। बताया कि दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। लोगों से पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया गया। ग्रामीण मोटर मार्गो की दुर्दशा व ऊंचाकोट, मल्लागांव तथा अमेल गांव में पेयजल संकट पर नाराजगी जताई। हेम आर्या ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल व्यवस्था में सुधार को कहा। हेम ने कहा कि भाजपा कांग्रेस ने हमेशा से ही गांवो की उपेक्षा की है। खस्ताहाल सड़कें, बदहाल पेयजल व सिंचाई योजनाएं इसका जीता जागता उदाहरण है। साफ कहा कि आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव में दोनों पार्टियों को जनता करारा जवाब देगी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मनोज बधौडी, गोविंद रावत, जगत सिंह, देवी दत्त जोशी, शैलेंद्र बोहरा, गणेश सिंह बोहरा, रोशन बोहरा, प्रकाश आर्या,प्रमोद आर्या आदि मौजूद रहे।