Breaking-News

ग्राम पंचायत वार होगा समिति का गठन

गरमपानी डेस्क : जंगलों को बचाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की सुरक्षा को अब जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। इसके तहत ग्राम पंचायतवार विशेष समिति का गठन भी होगा। समिति में पांच सदस्य होगें। जंगलात की निगरानी के साथ ही वन पंचायत की आय बढ़ाने के लिए भी काम होगा । वनों तथा प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए भी समिति गंभीरता से कार्य करेगी। बकायदा ब्लॉक के तेरह गांव में समिति का गठन भी कर दिया गया है

नंदा देवी बर्ड कंजर्वेशन के तहत अब बेतालघाट ब्लॉक में ग्राम पंचायत वार जैव विविधता प्रबंधन समिति अस्तित्व में आएगी। वनो को बचाने के साथ ही जंगलों में पाई जाने वाली वनस्पति, जीव जंतु के संरक्षण को विशेष कार्य किए जाएंगे। पवित्र वनों के प्रबंधन के साथ ही जैव विविधता, शिक्षा व जागरुकता को बढ़ावा दिया जायेगा। जंगलात क्षेत्र में पाई जाने वाली विशेष प्रकार की महत्वपूर्ण वनस्पतियों का संरक्षण का कार्य भी किया जाएगा। योजना का मकसद जंगलात क्षेत्र को संरक्षित करना है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि ग्राम पंचायत वार जिम्मेदारी तय हो जाने से निश्चित रूप से जल, जंगल जमीन सुरक्षित रहेंगे। ब्लॉक के सेठी धारकोट, सूखा, घोडिया हल्सों, रोपा, रिखोली, ओडा़बास्कोट, सौड़ आदि गांवों में बकायदा जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन भी किया जा चुका है

ऐसे बनेगी समिति

समिति में अध्यक्ष किसी भी वर्ग का व्यक्ति होगा। दो महिला सदस्य तथा अनुसूचित जाति जनजाति का भी एक तथा किसी भी वर्ग के जाति वर्ग के दो सदस्य तथा प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा नामित समिति में एक विभाग का कर्मचारी सचिव होगा।

राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलेगा अध्यक्ष व सचिव का सयुंक्त खाता

समिति गठित होने के बाद नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक में समिति का एक खाता खोला जाएगा जिसे स्थानीय जैव विविधता निधि कहा जाएगा। समिति को प्राप्त निधि इस खाते में रखी जाएगी। समिति भुगतान चेक से करेगी। अध्यक्ष व सचिव का संयुक्त खाता होगा। समय-समय पर वार्षिक लेखा परीक्षण भी होगा।