◾संकेतांक न होने से वाहन चालक भी खा रहे धोखा
◾ व्यापारी नेताओं ने उठाई रिफ्लेक्टर आदि लगाने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में पटवारी चौकी के समीप बनाया गया स्पीड ब्रेकर खतरे का सबब बन चुका है। कई बाइक सवार रपट कर चोटील हो चुके हैं। बगैर संकेतांक के बनाए गए स्पीड ब्रेकर से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारियों ने ब्रेकर के आसपास रिफ्लेक्टर आदि लगाए जाने की मांग की है।

अक्सर सड़कों पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण नियंत्रित यातायात के लिए किया जाता है। काफी हद तक स्पीड ब्रेकरो से दुर्घटनाओं पर भी रोकथाम होती है पर रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान बाजार क्षेत्र में पटवारी चौकी के ठिक नीचे बगैर संकेतांक लगाए स्पीड ब्रेकर का निर्माण कर डाला गया है। बगैर संकेतांक के बनाए स्पीड ब्रेकर दिखाई भी नहीं दे रहा।आए दिन कई बाइक सवार रपट कर चोटील तक हो चुके हैं वहीं कई चौपहिया वाहन जोरदार ढंग से उछल भी रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ते ही जा रहा है। बगैर संकेतांक के बने स्पीड ब्रेकर से वाहन चालक धोखा खा जा रहे हैं जिससे वाहन चालकों का वाहनों से नियंत्रण खोने का खतरा भी बना हुआ है। व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप खनायत, रमेश खनायत, देवेंद्र सिंह बिष्ट, विजय नेगी, तन्मय नेगी, संदीप अभिजीत, अभिजीत आदि ने स्टेट हाईवे पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर के आसपास संकेतांक लगाए जाने की मांग उठाई है ताकी समय रहते खतरा टाला जा सके।