= बारिश से दरक रही जर्जर पहाड़ी
= गंभीर हालत में एक युवक हायर सेंटर रेफर
(((फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कनवाडी़ से गिरा पत्थर बाइक सवारों को जा लगा। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्टेट हाईवे पर खतरा बरकरार है।
मूसलाधार बारिश से कनवाडी़ की पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। दोपहर में मंडलकोट निवासी हरीश बिष्ट बाइक यूके 04 के 0 355 में अपने साथी रमेश के साथ खैरना से वापस लौट रहा था दोनों रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप कनवाड़ी के पहाड़ी के ठीक नीचे पहुंचे ही थे की एकाएक पहाड़ी से पत्थर तेजी के साथ गिरकर बाइक चला रहे हरीश के हेलमेट पर जा लगा। पत्थर लगने से हरीश बाइक पर संतुलन खो बैठा नतीजतन बाइक रपट गई। दोनों चोटिल हो गए। सूचना आपातकालीन 108 सेवा को दी गई पर। दोनों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां रमेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर हालत में हरीश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर भोर्या बैंड में भी दो वाहन आमने सामने जा टकराए। संयोगवश कोई चोटिल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।