◾प्राथमिक उपचार के बाद पति हायर सेंटर रेफर
◾भुजान – रिची बिल्लेख मार्ग पर तिपोला क्षेत्र की घटना
◾सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियां बनी हादसे का कारण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर बड़ी बड़ी झाड़ियां दुर्घटना का कारण बन गई। तिपोला के समीप कार व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद पति को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जबकि पत्नी को छुट्टी दे दी गई। स्थानीय लोगों ने घटना के लिए लोनिवि को जिम्मेदार ठहराया।
रविवार को बंगलिया पत्थरकोट, देघाट निवासी कुलदीप सिंह अपनी पत्नी उमा के साथ भवाली से बाइक में देघाट की ओर रवाना हुए। दोनों भुजान – रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर तिपोला के समीप पहुंचे ही थे की विपरीत दिशा से आ रही कार सीएच 01बीटी 3526 से बाइक जा टकराई। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। जमीन पर गिरे पति पत्नी को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया। कुलदीप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जबकि उमा देवी को छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटर मार्ग पर बड़ी बड़ी झाड़ियां होने से दुर्घटना हुई है। स्थानीय सुनील मेहरा ने आरोप लगाया की आए दिन लोग घायल हो रहे हैं बावजूद झाड़ियों का कटान नहीं किया जा रहा। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आवाजाही करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।