= दूसरी बाइक भी आई चपेट में,बडा़ हादसा टला
= गरमपानी मुख्य बाजार की घटना
(((भीम बिष्ट/भाष्कर आर्या/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
मुख्य बाजार में मैकेनिक की दुकान में बाइक आग की चपेट में आकर खाक हो गई। दूसरी बाईक भी चपेट में आ गई। आग बुझाने मैकेनिक के हाथ पैर भी झुलस गए।संयोगवश बडा़ हादसा टल गया।
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी मुख्य बाजार में रामपुर(उत्तर प्रदेश) निवासी गुड्डू मैकेनिक की दुकान चलाता है। मंगलवार को क्षेत्र में पेंटर का कार्य करने वाले इरफान की बाइक पर गुड्डू का मिस्त्री कार्य कर रहे था। समीप ही स्थानीय फिरोज अहमद की बाइक भी खडी़ थी जिसकी सर्विसिंग होनी थी। मिस्त्री एक डब्बे से पाइप के जरिए पैट्रोल निकाल रहा था की समीप ही खडे़ एक युवक ने बीडी़ जलाने के लिए माचिस की तिल्ली जलाई और बीडी़ सुलगाने के बाद जलती तिल्ली जमीन पर फेंक दी।तिल्ली के जमीन पर गीरते ही पैट्रोल ने आग पकड़ ली। आग बाइक तक जा पहुंची। देखते ही देखते बाइक धूंधू कर जल उठी। आग लगने से बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के व्यापारी भी आग बुझाने को दौड़ पडे़। जलती आग पर काबू करने का प्रयास किया गया पर इरफान की बाइक जलकर खाक हो गई।समीप खडी़ फिरोज की बाइक को बचाने का प्रयास किया गया पर उसका भी एक हिस्सा जल गया। आग बुझाने में मैकेनिक गुड्डू के हाथ व पैर भी आंशिक रुप से झुलस गए। संयोगवश मोटर मैकेनिक की दुकान व अन्य बाइक बचा ली गई।