🔳बाजार क्षेत्र में दुकानों व घरों में घुसा पानी व मलबा
🔳जगह जगह पेड़ व टहनियां गिरने से ठप हुई विद्युत आपूर्ति
🔳जगह जगह पत्थर गिरने से हाइवे पर आवाजाही हुई खतरनाक
🔳कैंची में वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात रोकने से यात्रियों की जिंदगी पर मंडराया खतरा
🔳जर्जर हो चुकी पाडली की पहाड़ी के नीचे खतरे के बीच खड़े रहे यात्री वाहन
🔳तेज अंधड़ में उड़ गई छड़ा गांव में स्थित धूणी की छत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लंबे समय के बाद बदले मौसम के मिजाज से कोसी घाटी के बाशिंदों को गर्मी से थोड़ी राहत जरुर मिली पर तमाम मुसीबतें भी खड़ी हो गई। तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश से जहां अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर लगातार पत्थर गिरे कई वाहन पत्थरों की चपेट में आने से बाल बाल बचे वहीं गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बंद पड़ी बरसाती नाली का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ा। बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों को रुख कर गया।

बुधवार शाम करीब छह बजे के आसपास एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज अंधड़ के साथ बारिश की बौछार शुरु हो गई। करीब बीस मिनट तक हुई बारिश से कोसी घाट के बाशिंदों को राहत मिली पर व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने से तमाम दिक्कतें खड़ी हो गई। जगह-जगह पेड़ों की टहनियों गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बाजार क्षेत्र में बनी बरसाती नाली के बंद होने से कई घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। पानी के साथ बहकर आए कीचड़ घुसने से लोगों का काफी सामान खराब हुआ। लगातार नाली की सफाई कराए जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने से लोगों ने नाराजगी जताई। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्यो बैंड, पाडली, दोपांखी समेत तमाम क्षेत्रों में पहाड़ी से पत्थर गिरने से कई वाहन चपेट में आने से बाल बाल बच गए । कैंची क्षेत्र में वीआईपी मूवमेंट के दौरान आवाजाही रोके जाने से तूफान के बीच काफि देर तक यात्री वाहन लगातार दरक रही पाडली की पहाड़ी के नीचे खड़े रहे। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने वीआईपी मूवमेंट के दौरान हाइवे पर यातायात ना रुक जाने की पुरजोर मांग उठाई है। इधर छड़ा गांव में स्थित धूणी की टीन की छत तेज अंधड़ में उड़ गई।