= आवाजाही में हो रही दिक्कत
= गुणवत्ताविहीन कार्यों का लगाया ग्रामीणों ने आरोप
= जल्द सुरक्षा दीवारें दुरुस्त न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
(((महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
खूंट काकडी़घाट मोटर मार्ग में सुरक्षा दीवारें धराशाई होने से ग्रामीणों ने रोष जताया है। कहा कि निर्माणाधीन सड़क में अभी से दीवारें क्षतिग्रस्त होने लगी हैं। ग्रामीणों ने तत्काल दीवाने दुरुस्त कर गुणवत्ता युक्त कार्य किए जाने की मांग उठाई है।
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले खूंट काकडी़घाट मोटर मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा दीवारें ध्वस्त हो गई हैं। जिस कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। भूधंसाव से रोड के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सुरक्षा दीवार में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया हैं। ऐसे में सुरक्षा दीवारे ध्वस्त होती जा रही हैं। आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात्रि के वक्त खतरा दोगुना बढ़ जा रहा स्थानीय हरीश सिंह, आन सिंह, नरेंद्र सिंह, जीवन सिंह, पुष्कर नेगी, आदि लोगों ने मोटर मार्ग पर धराशाही हो चुकी सुरक्षा दीवारों को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। दोटूक चेताया है कि यदि गुणवत्ता युक्त सुरक्षा दीवारे नहीं बनाई गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।