🔳 आईटीआई बेतालघाट में हुई कार्यशाला में किया गया आह्वान
🔳 भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा से पहुंचे अधिकारियों ने साझा की अहम जानकारियां
🔳 अभिलेख, शैक्षिक अर्हता व शारीरिक दक्षता पर डाला प्रकाश
🔳 आईटीआई बेतालघाट व डौन परैवा के प्रशिक्षणार्थियों व युवाओं ने की भागीदारी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यशाला में युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने अभिलेख, शारीरिक दक्षता व परीक्षा समेत कई अहम बिंदुओं पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम संयोजक प्लेसमेंट इंचार्ज आरपी पांडे ने युवाओं से भारतीय से जाकर देश सेवा का आह्वान किया।
बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेतालघाट के सभागार में हुई कार्यशाला का शुभारंभ भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के सूबेदार मेजर राकेश पाल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सूबेदार मेजर राजेश पाल ने विद्यार्थियों को सेना भर्ती में शामिल होने को आवश्यक शैक्षिक अर्हता तथा अभिलेखों की विस्तार से जानकारी दी। शारारिक दक्षता तथा लिखित परीक्षा के विषय पर भी प्रकाश डाला। सेना भर्ती की तैयारी के लिए समय पर प्रमाण पत्र आदि व्यवस्थित करने तथा आवश्यक अभिलेखों के साथ ही भर्ती केंद्र पर पहुंचने की अपील की। बताया की भारतीय सेना में शामिल होकर बेहतर भविष्य तैयार किया जा सकता है। प्लेसमेंट प्रभारी आरपी पांडे ने भी सेना में भर्ती होकर देश सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। कहा की ऐसे कार्यक्रमों से सूदूर गांवों के युवा लाभान्वित होते हैं। कार्यक्रम में बेतालघाट के साथ ही आईटीआई डौनपरैवा के विद्यार्थियों, युवाओं व अधिकारी कर्मचारियों ने भागीदारी की। इस दौरान उमेश गहतौडी, दिनेश प्रसाद, रमेश चंद्र छातीवाल, पंकज नैनवाल, कमल पाठक, हिमानी अधिकारी, हरीश मिश्रा, हरिप्रकाश, राजेंद्र जोशी, नवीन भंडारी आदि मौजूद रहे।