🔳 तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण कर लिया हालातों का जायजा
🔳 नदी किनारे निर्माण में लगे लोगों को मौके पर बुलवाया
🔳 नदी क्षेत्र में शौच पर कड़ी कार्रवाई की दी हिदायत
🔳 बगैर अनुमति लोडर मशीन संचालित होने पर सीज करने चेतावनी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में पवित्र शिप्रा नदी में गंदगी व लोडर मशीनों से खदान पर श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। राजस्व उपनिरीक्षक के बाद तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया। निर्माणकर्ता को मजदूरों के लिए बायो टायलेट की व्यवस्था करने तथा नदी क्षेत्र तथा बगैर अनुमति के लोडर मशीन संचालित करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। साफ कहा की यदि नियमों का उल्लघंन कर मशीन संचालित की गई तो उसे सीज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रामगाढ़ क्षेत्र में पवित्र उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी को मजदूरों के खुले में शौच कर प्रदूषित करने व रात के समय लोडर मशीन चलने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। नदी में जगह जगह गंदगी का अंबार लगने व रात के समय घंटों तक लोडर मशीन चलाए जाने तथा नदी को बेतरतीब ढंग से खोद डालने का मामला उठने के बाद राजस्व उपनिरीक्षक के हरकत में आने के बाद तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी ने भी गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। प्रशासनिक कर्मियों के साथ पहुंचे तहसीलदार ने मौके पर मौजूद निर्माण कार्य कर रही संस्था के लोगों को बुलवाया। मजदूरों के नदी में शौच कर पवित्र नदी को प्रदूषित करने पर कड़ी फटकार लगाई। मजदूरों के लिए बायो टायलेट की व्यवस्था करने तथा बगैर अनुमति लोडर मशीन चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। दो टूक कहा की यदि नदी क्षेत्र में खदान किया गया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *