🔳 जाख गांव के किसान ने एसडीएम को भेजा ज्ञापन
🔳 मामले में कार्रवाई कर न्याय की लगाई गुहार
🔳 आसपास के गांवों के कई किसानों की उपेक्षा का जताया अंदेशा
🔳 रामगढ़ के पशुपालकों के बाद अब बेतालघाट के किसानों का चढ़ने लगा है पारा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
मवेशी की मौत के बाद भी पशु बीमा की धनराशि न मिलने का मामला जोर-शोर से उठने के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव की किसान ने आडू का समुचित बीमा राशि न दिए जाने का मामला उठा श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम को ज्ञापन भेज न्यायोचित कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है कई फल उत्पादक किसानों के साथ धोखा किया गया है।
रामगढ़ ब्लॉक के बजूठिया गांव के पशुपालकों के बीमा कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव के किसान दीप सिंह ने एसडीएम विपिन चंद्र पंत को ज्ञापन भेज आडू बीमा के नाम पर ठगने का आरोप लगाया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की उन्होंने वर्ष 2023 में खैरना स्थित सीएससी केंद्र से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आडू के पेड़ों का बीमा करवाया। 33750 रुपये पालिसी का बीमा करवाने के बाद सरकार ने इस वर्ष वर्ष 2025 में बीमा राशि का भुगतान किया गया। बीमा राशि में महज तीन सौ रुपये के हिसाब से ही मात्र 2600 रुपये बीमा राशि उपलब्ध कराई गई जबकि 33450 रुपये का बीमा रोक दिया गया। आरोप लगाया की उनके साथ ही कई किसान के साथ ऐसा किया गया है। आसपास के गांवों के किसान भी इस मामले से मायूस है। शेष बचे 33450 रुपये की भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही। दीप सिंह ने श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी से मामले की जांच कर किसानों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। अंदेशा जताया है की बीमा के नाम पर बढ़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही है।