🔳राहत व बचाव में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की दी जानकारी
🔳प्राथमिक उपचार के भी बताए गए तौर तरीके
🔳मॉक ड्रिल के जरिए रेस्क्यू अभियान की समझाई बारिकी
🔳जेएनवी गंगरकोट में लगे एनसीसी शिविर में लगाई एसडीआरएफ ने पाठशाला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में एनसीसी के 24 यूके गर्ल्स बटालियन को एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम ने तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कैडेट्स को आपदा प्रबंधन, राहत व बचाव तथा घायलों को प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया। विद्यालय सभागार में रेस्क्यू अभियान का मॉक ड्रिल भी की गई। प्रशिक्षण में करीब चार सौ कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
गुरुवार को जेएनवी गंगरकोट (सुयालबाड़ी) सुयालबाडी में एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम ने अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर जनपद से दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए। एसडीआरएफ की टीम ने कैडेट्स को आपदा के वक्त राहत व बचाव, भूकंप, बाढ़ तथा वनाग्नि से निपटने के तौर तरीकों की जानकारी दी। प्राथमिक उपचार के वक्त सीपीआर, इम्प्रोवाईस विधी से स्टैचर तैयार करना, रक्तस्राव रोकने को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। रेस्क्यू अभियान के तहत इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों के बारे में बताया गया। विद्यालय सभागार में राहत व बचाव का मॉक ड्रिल भी किया गया। शिविर में चार सौ कैडेट्स को कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीआरएफ एएसआई रवि रावत, विवेकानंद बिष्ट, जगमोहन सिंह, शेखर उपाध्याय, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।