🔳 जीआइसी रातीघाट में लगे शिविर में विद्यार्थियों से किया गया आह्वान
🔳 विशेषज्ञों ने कई अहम जानकारियां विद्यार्थियों से की साझा
🔳 बगैर भय व तनाव के परीक्षा में बैठने की अपील
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कई अहम जानकारियां दी गई। बगैर भय व तनाव के परीक्षा में भागीदारी का आह्वान किया गया। विद्यार्थियों को अभिरुचि के अनुसार भविष्य में सेना, पुलिस व प्रशासनिक क्षेत्र में भविष्य बनाने को टिप्स दिए गए। विद्यालय के शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया।
विद्यालय के सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुक्त विश्वविद्यालय के डा. ललित मोहन पंत ने विद्यार्थियों से कई अहम जानकारियां साझा की। मनोवैज्ञानिक निकिता ने विद्यार्थियों को विषय को भूल जाने की समस्या से निजात दिलाने को फिंगर टैप के जरिए दूर करने तथा आंखों की समस्या को दूर करने के लिए एक्सरसाइज कराई। तनाव से दूर रहने के तरीके भी बताए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेडा की शिक्षक बीना ने छात्र – छात्राओं को कैरियर से संबंधित कई अहम जानकारियां दी। बताया की प्रकृति में प्रत्येक बच्चा विशेष है। सब में कुछ न कुछ गुण है। भविष्य बनाने के कई रास्ते हैं विद्यालय एक प्लेटफार्म है। अभिरुचि के अनुसार रास्ता चुनने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने भी प्रशासनिक, सेना व अन्य क्षेत्रों में सेवा के लिए योग्यता व अन्य सवाल विशेषज्ञों से पूछें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक दिनेश रावत ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी देने पर विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *