🔳 प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर
🔳 घटना से स्वजनों में मचा हड़कंप
🔳 गृहक्लेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने की चर्चा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के ज्योग्याडी गांव निवासी युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्वजन युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
शनिवार को ज्योग्याडी गांव निवासी संतोष कुमार ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी मिलने पर स्वजनों के होश उड़ गए। हालत बिगड़ते देख आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सीएचसी के चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। युवक के गृहक्लेश को लेकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने की चर्चा है।