🔳 मवेशियों को मार डालने के बाद अब आबादी तक पहुंच रहा गुलदार
🔳 दिन ढलने के साथ ही घरों में दुबक जा रहे ग्रामीण
🔳 महिलाओं का खेतों में जाना भी हुआ दूभर
🔳 ग्रामीणों ने पिंजरा लगाए जाने की उठाई मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
समीपवर्ती खुशालकोट गांव में गुलदार की दहशत से ग्रामीणों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। स्कूली नौनिहालों को भी अभिभावक निगरानी में सड़क तक पहुंचा रहे हैं जहां से वाहनों के जरिए नौनीहाल स्कूल पहुंच रहे हैं। कई मवेशियों को मार डालने के बाद अब गुलदार आबादी के नजदीक तक पहुंच जा रहा है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांव में गुलदार की घुसपैठ बढ़ाने के बाद अब समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के खुशालकोट गांव में गुलदार ने एक के बाद एक मवेशियों को ढेर कर डाला है। लक्ष्मण सिंह, गोपाल सिंह, मदन सिंह, खड़क सिंह की बकरियों को गुलदार ने सप्ताहभर के भीतर ही निवाला बना दिया है यहीं नहीं कई पशुपालकों के गोवंशीय पशु तक गुलदार ढेर कर चुका है। गुलदार का आतंक इतना बढ़ चुका है कि अब वह आबादी के नजदीक तक पहुंच कर दहशत फैला रहा हैं। सख्ते में आए ग्रामीणों का शाम के वक्त घरों से निकलना दुबर हो चुका है जीआइसी भुजान व आसपास की विद्यालय में अध्यनरत नौनीहालों को अभिभावक गांव से डेढ़ किलोमीटर पैदल दूरी तय कर बेलसारी क्षेत्र से वाहनों के जरिए विद्यालय भेज रहे हैं। महिलाओं का खेतों में जाना मुश्किल हो चुका है।लगातार आतंक बढ़ाने के बावजूद वन विभाग सुध नहीं ले रहा है जिस कारण ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय गजेंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह, भगवत सिंह, मदन सिंह, कल्याण सिंह आदि ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। तो दो चेताया है कि यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।