🔳 सिक्किम की युवती से गैरखाल के युवक ने रचाई शादी
🔳 युवती के स्वजन भी पहुंचे, रिती रिवाज के साथ पूरी हुई रस्में
🔳 गांवों के लोग भी बढ़-चढ़कर हुए शामिल, दोनों परिवारों के फैसले को सराहा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल गांव के युवक ने सिक्किम निवासी युवती से गांव में पूरे रिती रिवाज के साथ विवाह कर मिशाल पेश कर दी है। जहां एक ओर लड़कियां गांव में शादी करने से कतरा रही है वहीं सिक्किम से विवाह करने पहुंची युवती ने गैरखाल पहुंच शादी कर एक बड़ा संदेश दिया है।
बीते दिनों पौड़ी गढ़वाल निवासी यूट्यूबर अंकित रावत के नेपाल की युवती से विवाह के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल निवासी दीपक कुमार ने सिक्किम निवासी गलवीश (आरोही) से शादी रचा ली है। दीपक वर्तमान में सिंगापुर में मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं जबकि गलवीश भी सिंगापुर में ही कार्यरत हैं। खास बात यह है की दोनों ने विवाह के लिए देवभूमि को चुना और बीते दिनों गैरखाल पहुंचकर दोनों परिवारों की मौजूदगी में विवाह समारोह हुआ। लड़की पक्ष से भी स्वजनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। दीपक के भाई नरेश कुमार के अनुसार विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। बताया की विवाह में गांवो के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। पिता गणेश राम व माता गीता देवी भी बेटे दीपक की शादी से बेहद खुश हैं।