🔳 तू तू मैं मैं से शुरु हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंचा
🔳 एकाएक हुए हमले से बाजार क्षेत्र में अफरातफरी
🔳 घायल ने खैरना पुलिस को बताई आपबीती, कार्रवाई की मांग
🔳 सख्ते में आए स्थानीय लोग, घटना पर जताई नाराजगी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। आपा खोए युवक ने दूसरे के सिर में बोतल दे मारी। सिर पर बोतल के प्रहार से युवक घायल हो गया। घटना से अफरातफरी मच गई। घायल ने बोतल से प्रहार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग चौकी पुलिस खैरना से की है।
हाईवे पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र में स्थानीय बालम सिंह परिहार एक दुकान में बैठा था। तभी उसकी किसी बात को लेकर दूसरे युवक से बहस होने लगी। तू-तू मैं-मैं से विवाद बढ़ता ही चला गया। आसपास के लोगों ने मामला शांत करने का प्रयास किया पर तभी आपा खोए युवक ने बालम के सिर पर बोतल से प्रहार कर डाला। एकाएक हुए हमले से बालम जमीन पर गिर गया। आसपास के लोग भी सख्ते में आ गए। बामुश्किल दोनों को समझा बुझाकर शांत किया गया। बोतल के प्रहार से बालम चोटील तक हो गया। उपचार के बाद उसने चौकी खैरना पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी तथा बोतल से वार करने वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई।