🔳 खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर हुआ हादसा, सिर पर गंभीर चोट
🔳 प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
🔳 घटना की सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस ने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
🔳 फिर सामने आई राजस्व पुलिस की लापरवाही, अस्पताल तक नही पहुंचा प्रशासन का नुमाइंदा
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर युवा व्यापारी की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने गंभीर रुप से घायल युवा व्यापारी को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
समीपवर्ती पातली बाजार निवासी (ताड़ीखेत ब्लॉक) युवा व्यवसायी मनीष नेगी मंगलवार को स्कूटी लेकर खैरना बाजार की ओर रवाना हुआ। शाम के समय कार्य निपटाने के बाद मनीष वापस घर की ओर लौट रहा था की स्टेट हाइवे पर भुजान क्षेत्र के समीप फूटाखाव क्षेत्र में उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में मनीष गंभीर रुप से घायल हो गया। सिर पर गंभीर चोट के कारण वह दर्द से कराहता रहा। सूचना पर खैरना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मय टीम घटनास्थल पर पहुंचे। चौकी प्रभारी अपने निजी वाहन से मनीष को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचें। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल मनीष का प्राथमिक उपचार किया। सिर पर गंभीर चोट होने से उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। आपातकालीन 108 सेवा से स्वजन युवा व्यवसायी को लेकर हायर सेंटर हल्द्वानी लेकर रवाना हो गए। घटना के बावजूद भुजान क्षेत्र में स्थित राजस्व पुलिस के मौके पर न पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने भी राजस्व पुलिस से संपर्क साधने का प्रयास किया पर फोन नहीं उठा। कुछ दिन पहले भी बागेश्वर निवासी युवक के कुंजगढ पुल से नदी में कूद मारने की घटना के समय भी राजस्व पुलिस घंटों बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी थी। स्थानीय लोगों ने ही घायल युवक का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *