🔳 सरकार के बेहतर खिलाड़ी तैयार करने के दावों का फूल रहा दम
🔳 जीआइसी में तैनात व्यायाम शिक्षक लंबे समय से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्व
🔳 विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों के हितों से खुला खिलवाड़
🔳 ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, संबद्वीकरण निरस्त करने की उठाई मांग
🔳 शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के जीआइसी लोहाली में तैनात व्यायाम शिक्षक के लंबे समय से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्व होने से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने तत्काल संबद्वीकरण निरस्त कर व्यायाम शिक्षक की विद्यालय में तैनाती की मांग उठाई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार पांच वर्ष से भी अधिक समय से संबद्वीकरण चला आ रहा है फिलहाल दूसरे शिक्षक से कार्य संचालित करवाया जा रहा है।
गांवों में स्थित विद्यालयों में जहां एक ओर शिक्षकों की भारी कमी है वहीं अब विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी नौनिहालों के भविष्य पर भारी पड़ रही है। जीआइसी लोहाली में अध्ययनरत 135 नौनिहालों को खेलकूद में पारंगत बनाने व शारीरिक शिक्षा का पाठ पढ़ाने को सरकार ने व्यायाम शिक्षक की तैनाती की पर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ कर व्यायाम शिक्षक को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीमताल में संबद्व कर दिया। पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से व्यायाम शिक्षक संबद्वीकरण में ही डटे हैं इधर व्यायाम शिक्षक के इंतजार में नौनिहाल मायूस हो चुके हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल गढ़िया, रत्न सिंह रावत तथा आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने बच्चों के हितों से खिलवाड़ का आरोप लगा रोष जताया है। कहा की व्यायाम शिक्षक वेतन तो जीआइसी लोहाली से ले रहे हैं पर सेवा भीमताल में दे रहे हैं। ग्रामीणों ने तत्काल संबद्वीकरण समाप्त किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य से रिपोर्ट तलब कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *